कारोबार

रायपुर, 30 अप्रैल। एचएनएलयू ने बताया कि डीपीआईआईटी-आईपीआर चेयर और एचएनएलयू के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड आईपी लॉज़ के सहयोग से विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (26 अप्रैल) के अवसर पर एक वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का विषय था म्यूजिक़ एंड आईपी: आर्ट, इनोवेशन एंड बिजऩेस। इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रो. सुनेन्दा भारती, प्रोफेसर ऑफ लॉ, दिल्ली विश्वविद्यालय ने मुख्य अतिथि के रूप में और सुश्री एनी डाव्टियन, आईपी एंड बिजनेस अटॉर्नी, आर्मेनिया ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की।
एचएनएलयू ने बताया कि समापन समारोह में श्री प्रवीन आनंद, आनंद एंड आनंद, प्रमुख आईपी फर्म के मैनेजिंग पार्टनर ने मुख्य अतिथि के रूप में, प्रो. एनरिको बोनाडियो, सिटी सेंट जॉजऱ् यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से कीनोट स्पीकर के रूप में तथा अधिवक्ता हीना बैग, लीगल ऑपरेशन्स लीड, सम्साराह इंस्टाटेक ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सहभागिता की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन ने उद्घाटन और समापन समारोहों में डिजिटल संदेश के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। उद्घाटन समारोह में डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव, ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि समापन समारोह में प्रो. योगेंद्र श्रीवास्तव, डीन, पीजी स्टडीज ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।
एचएनएलयू ने बताया किसम्मेलन के संयोजक एवं डीपीआईआईटी-आईपीआर चेयर प्रोफेसर डॉ. अंकित सिंह ने उद्घाटन सत्र में सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत की और धन्यवाद ज्ञापन दिया।