कारोबार

केडीआरसीएसटी अंतरविभागीय सेमिनार स्पर्धा में विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक अंतर्दृष्टि का प्रदर्शन
24-Apr-2025 3:20 PM
केडीआरसीएसटी अंतरविभागीय सेमिनार स्पर्धा में विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक अंतर्दृष्टि का प्रदर्शन

रायपुर, 24 अप्रैल। डीआरसीएसटी ने बताया कि अंतरविभागीय सेमिनार प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिसमें बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएससी और बीएड जैसे विभिन्न विभागों के छात्रों ने अपनी शैक्षणिक अंतर्दृष्टि और प्रस्तुति कौशल का प्रदर्शन किया। 

डीआरसीएसटी ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रों के बीच अंत:विषय सीखने को प्रोत्साहित करने और सार्वजनिक बोलने की क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 11 बजे दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसमें डॉ डीएन देवांगन प्रिंसिपल कृष्णा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर, डॉ सीमा अग्रवाल प्रिंसिपल कृष्णा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन रायपुर, डॉ चंचल दीप कौर प्रिंसिपल कृष्णा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च रायपुर जैसे गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुआ। 

 

 

डीआरसीएसटी ने बताया कि प्रतियोगिता में बीबीए, बीकॉम, बीसीए, बीएससी, बीएड जैसे विभागों की कुल  5 विभाग मौजूद थीं।  प्रत्येक  में 2 छात्र थे, जिन्हें अपने विषयों की प्रस्तुति के लिए व्यक्तिगत रूप से 10 मिनट का समय दिया गया था। प्रत्येक टीम ने ई-कॉमर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टैक्स, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी शैक्षिक मनोविज्ञान, साझेदारी फर्म आदि सहित विविध और विचारोत्तेजक विषयों को प्रस्तुत किया, जो रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और गहन शोध को दर्शाता है। 

डीआरसीएसटी ने बताया कि प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कृष्णा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर के प्रोफेसर डॉ रितेश देवांगन और कृष्णा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च रायपुर के प्रोफेसर डॉ संदीप सोनकर के प्रतिष्ठित जजों के पैनल द्वारा सामग्री, वितरण, विजुअल एड्स, समय प्रबंधन और दर्शकों की सहभागिता जैसे मानदंडों के आधार पर किया गया।


अन्य पोस्ट