कारोबार

रचनात्मकता और आत्मविश्वास की सभी विद्यार्थियों में बड़ी आवश्यकता-कटारिया
21-Apr-2025 1:35 PM
रचनात्मकता और आत्मविश्वास की सभी विद्यार्थियों में बड़ी आवश्यकता-कटारिया

कैरियर ब्लूम एजुकेशन में मिला मार्गदर्शन

रायपुर, 21 अप्रैल। ब्लूम टाइम की संस्थापक नेहा राहुल जैन ने बताया कि कैरियर ब्लूम एजुकेशन के तहत ब्लूम टाइम के बैनर तले युवाओं को आज प्रसिद्ध शिक्षाविदों और हस्तियों ने मार्गदर्शन दिया। अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एक्सपो के माध्यम से छात्रों को उनके शैक्षणिक और कैरियर की दिशा और स्पष्टता एवं सही मार्गदर्शन दिया गया।

 

श्रीमती जैन ने बताया कि छात्रों के लिए व्यावहारिक और सुलभ कैरियर मार्गदर्शन की भारी कमी थी। कैरियर ब्लूम की शुरुआत इसी कमी को दूर करने के लिए की गई ताकि छात्रों को स्पष्टता, एक्सपोजर और मेंटरशिप मिल सके और वे स्कूल के बाद सही रास्ता चुन सकें। इस कार्यक्रम की एक खासतौर पर श्री सिद्धार्थ राजहंस, नीति अधिकारी, संयुक्त राष्ट्र, भारत सरकार ने छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों, वैश्विक अवसरों और नवाचार की भूमिका के बारे में प्रेरणादायक बातें बताई। उनका संबोधन कैरियर एक्सप्लोरेशन और छात्रों के साथ संवाद की शुरुआत का आधार बना।

श्रीमती जैन ने बताया कि  साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आर्यन कटारिया ने अपनी प्रेरणादायक और हास्यपूर्ण कहानियों के माध्यम से छात्रों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास के साथ सपनों को पूरा करने का उत्साह भरा। साथ ही कार्यक्रम में पैनल उपस्थित था।


अन्य पोस्ट