कारोबार

कोपलवानी को स्टेशनरी सामग्री वितरित
रायपुर, 21 अप्रैल। वैश्य वर्ल्ड फॉउंडेशन ने बताया कि संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्व. संतोष अग्रवाल की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार 20 अप्रैल, 2025 को कोपलवाणी, अविनाश गार्डन सिटी, सेमरिया, रायपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्व. संतोष अग्रवाल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। आवासीय विद्यालय संतोष अग्रवाल ग्रोथ अकादमी कोपलवाणी में अध्यनरत कर्णबधिर दिव्यांग बच्चों के लिए वैश्य वर्ल्ड फॉउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा स्टेशनरी सामग्री (रजिस्टर, कॉपी, रफ़ कॉपी, मैथ्स कॉपी, चार लाइन कॉपी एवं पेन आदि ) का वितरण किया गया एवं अविनाश फॉउंडेशन द्वारा प्रसादी वितरित किया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल गुप्ता ने बताया कि स्व संतोष अग्रवाल की सौम्यता उनकी सुगंध थी, आनंद उनका जीवन था, सत्यकर्म उनकी शोभा और परोपकार उनका कर्तव्य था, धर्म और समाज को कभी भूलें नहीं। फॉउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कन्हैया अग्रवाल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्व. संतोष अग्रवाल ग्रोथ अकादमी की स्थापना एवं परिसर में कोपलवाणी संस्था के संचालन पर प्रकाश डाला गया। प्रदेश महामंत्री ऋषि गुप्ता ने स्व श्री संतोष अग्रवाल जी के व्यक्तित्व एवं वैश्य वर्ल्ड फॉउंडेशन में किये गए उल्लेखनीय सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डाला।