कारोबार

बुजुर्गों को समर्पित खास ग्रैंडपैरेंट्स डे डैफोडिल्स स्कूल में आयोजित
18-Apr-2025 12:50 PM
बुजुर्गों को समर्पित खास ग्रैंडपैरेंट्स डे डैफोडिल्स स्कूल में आयोजित

रायपुर, 18 अप्रैल। डैफोडिल्स स्कूल की प्राचार्या आशा विग ने बताया कि उनके सफल नेतृत्व व उत्कृष्ठ मार्गदर्शन में डेफोडिल्स  इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में ग्रैंडपेरेंट्स-डे का भव्य आयोजन किया गया जिसमे संचालक मिनहाज असद भी उपस्थिति रहे. शाला के विद्यार्थियो के दादा-दादी एवं नाना-नानी को सादर आमंत्रित किया एवं उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्रैंडपेरेट्स में सबसे वरिष्ठ ग्रैंडपेरेंट् श्री बी.आर.रात्रे  को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि घोषित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्या आशा विग द्वारा मुख्य अतिथि रात्रे के साथ ज्ञान ज्योति का प्रतीक स्वरूप दीप प्रज्वलन से किया गया। 

प्राचार्या ने बताया कि इसके पश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सुरभि अग्रवाल ने अपने विचार भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया। हर्षा पटेल द्वारा वयोवृद्ध पालकों के महत्व को प्रदर्शित करते हुए काव्य पाठ किया गया। अंजिका मिश्रा ने अपने विचारों को काव्य की अभिव्यक्ति दी। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को सार्थक विराम छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य से मिला। ग्रैंड पैरेंट्स अनुभवों के खजाने होते हैं उनके बिना परिवारिक मूल्यों की कल्पना अधूरी है। यह दिन उनके प्रति हमारे प्यार और सम्मान को व्यक्त करने का एक माध्यम है। उन्होंने आगे अपने जीवन के दिल के रिश्तों को ग्रैंडपेरेंट्स के साथ साझा किया। 


अन्य पोस्ट