कारोबार

रायपुर, 18 अप्रैल। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि संविधान चौक कलेक्टर ऑफिस रायपुर के सामने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के 134 वीं जयंती आयोजन में छ ग सेंट्रल बैंक एससी/एसटी/ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन रायपुर इकाई के तत्वावधान में रैली एवं कार्यक्रम में उपस्थित अम्बेडकरवादी सम्मानीय जनों को ठंडा पेय एवं खाद्य सामग्री के वितरण का शुभारम्भ सेंटल बैंक ऑफ़ इंडिया रायपुर के अंचल प्रमुख श्री बी आर रामा कृष्णा नायक के कर कमलों द्वारा डॉ भीराराव अम्बेडकर के मूर्ति के माल्यार्पण पश्चात् प्रारम्भ किया गया।
बैंक ने बताया कि हज़ारों अनुयायों को वितरण किया गया, इसकी भूरी भूरी प्रसंशा की गयीं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के कार्यकर्त्ता एवं समाज सेवियों का विशेष योगदान रहा द्य जिनमे श्री अनिल साखरकार, श्री खुदी राम हेमब्रम महासचिव, श्री जुनाथन कुजूर कोषाध्यक्ष, सुश्री दीक्षा डोंगरे, अशोक सुकदेवे, विनीत नंदेश्वर, वी आर चद्रवंशी, भूपेंद्र ठाकुर, त्रिभुवन मेश्राम, प्रणय मेश्राम, देवेंद्र कुमार नाग, कुशल कुर्रे, सुधीर एक्का संदीप प्रसाद, पूजा चौधरी, अल्पना लकड़ा एवं अन्य सदस्यों का सक्रिय भागीदारी रही।