कारोबार
हैदराबाद, 15 अप्रैल। एनएमडीसी ने बताया कि भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने आज हैदराबाद में अपने कॉर्पोरेट कार्यालय और देश भर में अपने सभी परियोजना स्थलों में भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न डॉ. बी.आर अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई। समारोह का नेतृत्व करते हुए श्रीमती प्रियदर्शिनी गद्दाम, निदेशक (कार्मिक) और निदेशक (वित्त) अतिरिक्त प्रभार; श्री बी विश्वनाथ, सीवीओ, एनएमडीसी और श्री के. प्रवीण कुमार, अधिशासी निदेशक (वाणिज्य) ने कर्मचारियों के साथ डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
एनएमडीसी ने बताया कि एनएमडीसी एचओ एससी/एसटी कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनएमडीसी एचओ एससी/एसटी कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री बी. हनुमंत राव और महासचिव श्री बी. पवन कुमार ने पदाधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह का उद्घाटन दीपक प्रज्ज्वलन और डॉ बी आर अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ हुआ, जिसके बाद प्रार्थना आयोजित की गई और उनके जीवन और दर्शन के प्रति शृद्धांजलि अर्पित की गई।
एनएमडीसी ने बताया कि इस अवसर पर एनएमडीसी की निदेशक (कार्मिक) एवं निदेशक (वित्त) अतिरिक्त प्रभार श्रीमती प्रियदर्शिनी गद्दम ने जोर देकर कहा, शिक्षा भविष्य की पीढिय़ों को सशक्त बनाने की कुंजी है, जो डॉ. अम्बेडकर द्वारा परिकल्पित प्रबुद्ध समाज के निर्माण लिए आवश्यक है। शिक्षा और रोजगार में समावेशी अवसर सुनिश्चित करके अपने आसपास के लोगों का उत्थान करना हमारी जिम्मेदारी है। लाभान्वित होने वालों को सामूहिक सामाजिक प्रगति प्राप्त करने के लिए दूसरों को सशक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए। श्री बी विश्वनाथ, सीवीओ ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर ने अन्याय से लडऩे और एक ऐसे भारत के निर्माण के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया।