कारोबार

डेविड शुसलर का वैश्विक शैक्षणिक अवसर सूचनाप्रद सत्र राजकुमार कॉलेज में आयोजित
14-Apr-2025 2:36 PM
डेविड शुसलर का वैश्विक शैक्षणिक अवसर सूचनाप्रद सत्र राजकुमार कॉलेज में आयोजित

रायपुर, 14 अप्रैल। राजकुमार कॉलेज के उप प्राचार्य शिवेन्द्र नाथ शाह देव ने बताया कि राजकुमार कॉलेज, रायपुर के करियर काउंसलिंग विभाग को 5 अप्रैल 2025 को वैश्विक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रख्यात विशेषज्ञ एवं प्रतिष्ठित शिक्षाविद् श्री डेविड शुसलर की मेज़बानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मार्गों पर एक रोचक और ज्ञानवर्धक सत्र का संचालन किया।

श्री देव ने बताया कि श्री शुसलर कोलंबिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं, जहाँ उन्होंने कंप्यूटिंग एजुकेशन में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की। इसके साथ ही, उन्होंने एमआईटी स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और फुडान विश्वविद्यालय के संयुक्त कार्यक्रम से एमबीए किया है। उनके दौरे से विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय प्रवेश प्रक्रिया की गहन जानकारी प्राप्त करने का  अवसर मिला।

 

 

श्री देव ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत एक औपचारिक स्वागत भाषण से हुई, जिसमें श्री शुसलर की उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यताओं और छात्रों के लिए उनकी जानकारी की उपयोगिता को रेखांकित किया गया। छात्रों द्वारा सम्मान और आभार स्वरूप एक गुलदस्ता भेंट किया गया, इसके पश्चात प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने अपने उद्बोधन में ऐसे विशेषज्ञ-नेतृत्व वाले संवादों की महत्ता को छात्रों की शैक्षणिक आकांक्षाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण बताया।

श्री देव ने बताया कि अपने संबोधन में श्री शुसलर ने संयुक्त राज्य अमेरिका की आइवी लीग और अन्य शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रियाओं की समग्र जानकारी दी। उन्होंने प्रभावशाली आवेदन तैयार करने, सशक्त निबंध लेखन और छात्रवृत्ति के अवसरों को समझने पर व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया। अपने अनुभवों से उन्होंने ऐसे प्रेरणादायक प्रसंग साझा किए जो छात्रों के साथ गहराई से जुड़ गए।


अन्य पोस्ट