कारोबार

रायपुर, 13 अप्रैल। ईपीएफओ ने बताया कि केन्द्रीय कार्यालय के आदेशानुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 ने नए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त वर्ग-1 के रूप में पदभार ग्रहण किया।
ईपीएफओ ने बताया कि एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नए भविष्य निधि आयुक्त के पदभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत करते हुए श्री जयवदन इंगले के मुख्?यालय एवं अन्य कार्यालयों के कार्य अनुभव का लाभ लेते हुए इस कार्यालय को सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने के संबंध में शुभकामनाएँ दी ।
ईपीएफओ ने बताया कि इस अवसर पर जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 का कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया एवं जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को कर्मचारी भविष्य निधि के क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं अन्य जानकारियों से अवगत कराया गया साथ ही कार्यालयीन कर्मचारियों से परिचय भी करवाया गया जिसमें जयवदन इंगले ने कर्मचारियों के साथ चर्चा की।