कारोबार

रायपुर, 13 अप्रैल। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि देश के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आज दिनांक 12.04.2025 को 131वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर रायपुर में पीएनबी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
बैंक ने बताया कि सर्वप्रथम मरीन ड्राइव, तेलीबांधा, रायपुर में अंचल प्रबंधक श्री आशीष चतुर्वेदी जी की अध्यक्षता में आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से श्रमदान कार्य्रक्रम आयोजन किया गया, पीएनबी रायपुर की समस्त शाखाओं के स्टाफ सदस्यों द्वारा मरीन ड्राइव परिसर की साफ़-सफाई की गई।
बैंक ने बताया कि तत्पश्चात स्टाफ सदस्यों द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता वाकेथोंन का भी आयोजन किया गया। नया रायपुर स्थित पीएनबी अंचल कार्यालय प्रांगन में 131वें स्थापना दिवस समारोह में सर्वप्रथम पीएनबी के संस्थापक पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।