कारोबार

रायपुर, 11 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेम्बर चुनाव 2025 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण दानी, रमेश गांधी, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन (कुचेरिया), संजय देशमुख, संजय जोशी, अमित वर्मा, मनोज शर्मा, बाबूलाल अग्रवाल (अंबिकापुर) मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच. एस. कर एवं चेंबर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस. एम. रावते प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्री भंसाली ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल 2025, दिन रविवार, समय प्रात: 10:30 बजे से शहीद स्मारक भवन, रायपुर में चेंबर चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत सरगुजा जिले के अंतर्गत आने वाले अंबिकापुर, लखनपुर, सरगुजा, उदयपुर के कुल 353 सदस्य 14 अप्रैल 2025, दिन सोमवार, मतदान स्थल सरस्वती शिशु मंदिर घड़ी चौक देवीगंज रोड अंबिकापुर में समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 तक मतदान करेंगे।
श्री भंसाली ने बताया कि रायगढ़ जिले के क्षेत्रांतर्गत आने वाले रायगढ़, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, खरसिया, लैलूंगा, गढ़उमरिया, झगरपुर, जोरापाली, कोंडातराई, मानिकपुर, पुसौर , सालर, सांगीतराई के कुल 1171 मतदाता 16 अप्रैल 2025 दिन बुधवार, मतदान स्थल सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर रायगढ़ में, समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 तक मतदान करेंगे। इसी तरह महासमुंद जिले के क्षेत्रांतर्गत आने वाले महासमुंद, बागबाहरा, बेलसोंडा, बीरकोनी, झलप, घोड़ारी, सरायपाली, पिथौरा, कोमाखान, मुढ़ेना के कुल 479 मतदाता 16 अप्रैल, दिन बुधवार, मतदान स्थल सरस्वती शिशु मंदिर, वार्ड नंबर 15 महासमुंद में, समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक मतदान करेंगे।