कारोबार

रायपुर, 10 अप्रैल। बरामदा की संचालिका निशा अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सुप्रसिद्ध बरामदा द्वारा लग्जरी लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन बरामदा 6 का भव्य आयोजन दिनांक 9 अप्रैल बुधवार को ओमाया वीआईपी रोड में प्रात: 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक किया गया। उक्त एग्जीबिशन में 50 से ज्यादा डिजाइनर उपस्थित रहेगी।
उन्होंने बताया कि पूरे भारत वर्ष से मंगाए गए आकर्षक स्टॉल लगाये गए है जहाँ एक से बढकर एक होम प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए गए है इस एग्जीबिशन में सुप्रसिद्ध क्लोथिंग, ज्वेलरी, होम वेयर एवं लाइफस्टाइल से संबंधित ब्रांड्स उपलब्ध रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशभर में जाने-माने डिज़ाइनर और हाई-एंड ब्रांड्स को बारीकी से चुनकर रायपुर के लोगों तक पहुंचाना इस एग्जीबिशन का लक्ष्य बन गया।
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि धीरे-धीरे, जैसे बरामदा वक़्त के साथ विख्यात हुआ, निशी और निशा ने अपने मंच पर ऐसे स्थानीय कारीगरों का प्रचार करना शुरू किया, जो छत्तीसगढ़ी और अन्य देशी कला में कुशल थे। उनका यह उपक्रम ‘पगडंडी’ के नाम से जाना जाता है। यदि ग्राहक शॉपिंग के साथ-साथ एक खूबसूरत अनुभव की तलाश में है तो बरामदा आपको निराश नहीं करेगा यहां एक से बढक़र एक लाइफस्टाइल से संबंधित सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध रहेंगे।