कारोबार

मुंबई/अमरावती, 31 मार्च। आर्सेलरमित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने बताया कि आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। यह अधिग्रहण राज्य के राजयपेटा में एक अत्याधुनिक एकीकृत स्टील संयंत्र स्थापित करने की योजना का हिस्सा है। भूमि अधिग्रहण की प्रारंभिक राशि का भुगतान किया जा चुका है और जल्द ही इसके कब्जे की उम्मीद है, जिससे कंपनी इस ग्रीनफील्ड परियोजना पर काम शुरू कर सकेगी।
श्री मित्तल ने बताया कि 7.3 एमटीपीए की प्रस्तावित प्रारंभिक क्षमता के साथ, यह परियोजना भारत की 2030 तक 300 एमटीपीए कच्चे इस्पात क्षमता तक पहुंचने की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को साकार करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप घरेलू विनिर्माण को मजबूत करने की एएम/एनएस इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
श्री मित्तल ने बताया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, हम आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया का आंध्र प्रदेश में स्वागत करते हैं और इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह विशाल इस्पात संयंत्र न केवल बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करेगा बल्कि समुदायों और उससे आगे के लिए सामाजिक-आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करेगा। यह परियोजना आंध्र प्रदेश को एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र में बदलने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।
श्री मित्तल ने बताया कि आंध्र प्रदेश में यह निवेश भारतीय इस्पात उद्योग में हमारी उपस्थिति को गहराई और विस्तार देता है तथा हमें विकसित भारत के लक्ष्य के और करीब लाता है। यह एएम/एनएस इंडिया और आंध्र प्रदेश के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है; हम मिलकर भारत को वैश्विक विनिर्माण में एक महत्वपूर्ण शक्ति बनाने में योगदान देने की उम्मीद करते हैं।
आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के अध्यक्ष और आर्सेलरमित्तल के सीईओ, आदित्य मित्तल ने बताया कि हमारा आज का निवेश आंध्र प्रदेश में एक विश्व स्तरीय इस्पात संयंत्र बनाने की एक रोमांचक योजना का पहला कदम है, जो भारत की दीर्घकालिक इस्पात विनिर्माण महत्वाकांक्षाओं को मजबूत करेगा। हम आंध्र प्रदेश सरकार के नेतृत्व और इस परियोजना के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करते हैं, जो स्थानीय समुदायों, राज्य और देश के लिए रोजगार और सतत आर्थिक व सामाजिक मूल्य सृजित करेगा।