कारोबार

निगम बजट से आयुर्वेद हॉस्पिटलों की उपेक्षा-डॉ. लहेजा
29-Mar-2025 2:45 PM
निगम बजट से आयुर्वेद हॉस्पिटलों की  उपेक्षा-डॉ. लहेजा

रायपुर, 29 मार्च। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनोहर लहेजा ने बताया कि निगम बजट में आयुर्वेद हॉस्पिटलों की उपेक्षा पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पीएम मोदी आयुर्वेद की सराहना व प्रगति के लिए कटिबद्ध हैं मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री महापौर आयुर्वेद को भुला दिए हैं जो गहन रोष शोक चिंता का विषय है।डॉ लहजा ने कहा कि रायपुर निगम में जब 56 वार्ड थे तब 13 आयुर्वेद हॉस्पिटल थे अब 70 वार्ड हैं तो आयुर्वेद अस्पताल समाप्त कर दिए गए हैं।

डॉ. लहेजा ने बताया कि इतना ही नहीं बल्कि उनकी करोड़ों की जमीन ,भवन आयुर्वेद से छीन लिया गया है।उन्होंने शासन प्रशासन महापौर आयुक्त सचिव से मांग की है कि प्रत्येक वार्ड में सर्वसुविधासंपन्न अस्पताल बने ताकि जनता सुखी हो।पूर्व आयुक्त व वित्त मंत्री ओ पी चौधरी इस पर अवश्य ध्यान देंगे क्योंकि आयुर्वेद से लाखों की संख्या में जनता जुड़ी है ।कांग्रेस को भी इस दिशा में बड़ा जन आंदोलन करना पड़े तो यह जनता के हित में ही होगा।
 


अन्य पोस्ट