कारोबार

रायपुर, 29 मार्च। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी एवं आयुक्त, राज्य जीएसटी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को ई-वे बिल छूट को 50,000 रूपये से बढ़ाकर 1,00,000 रूपये तक किये जाने पर आभार व्यक्त किया।
श्री दोशी ने बताया कि कैट ने विष्णुदेव साय , ओ.पी. चौधरी एवं पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को ई-वे बिल छूट को 50,000 रूपये से बढ़ाकर 1,00,000 रूपये तक किये जाने पर आभार व्यक्त किया। राज्य बजट 2025 में ई-वे बिल छूट को 50,000/-(पचास हजार रूपये) से बढ़ाकर 1,00,000/- (एक लाख रूपये) तक (कुछ उत्पादो को छोडकर) किया गया है। जिसकी अधिसूचना आज जारी की गई है। कैट ने प्रदेश के मुख्यमंत्रीविष्णुदेव साय एवं वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी के व्यवसाय को राहत देने एवं म्ेंम वि क्वपदह के तहत ई-वे बिल पर छूट प्रदान करने हेतु पुन: आभार करती है।