कारोबार

रायपुर, 28 मार्च। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि शिक्षकों के लिए कॉलेज द्वारा ‘‘मधुबन फार्म हाऊस ‘‘ रायपुर में ’’आ जी ले जरा-रेट्रो’’ थीम का भरपूर आनंद लिया। रेट्रो थीम पार्टी में सभी ने 1960 से 1990 के दशक जैसे सुन्दर पोषाक पहने आयेें। जिसमें उन्होंने जीनत अमान, परवीन बॉबी, राखी गुलजारी, मुमताज अस्करी, सिमी गरेवाल, राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र, विनोद खन्ना, जितेन्द्र इस प्रकार अभिनेता और अभिनेत्री के आउटफिट में नजर आयें। सभी शिक्षक रेट्रो युग से प्रेरणा लेकर सिग्नेचर आउटफिट के तौर पर प्रिंटेड कपड़े और हाई पफ बनाये हुए बहुत ही आकर्षक नजर आये।
कॉलेज ने बताया कि इस पार्टी को और रोमांचित बनाने के लिए कॉलेज के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल व पूर्व चेयरमेन आदरणीय श्री रमेश अग्रवाल जी के उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा चार चांद लगा दिया। समस्त शिक्षक गणों का एक साथ ’’मधुबन फार्म हाऊस’’ उपस्थित एवं तिलक व डोल-नगाडो से उनका स्वागत का भी आयोजन किया गया, सभी ने मंत्रमुग्ध होकर इसका आनंद लिया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एम.एस.मिश्रा जी , एडमिनिस्ट्रेटर शिवांगी मिश्रा के साथ सभी शिक्षकों ने मिलकर सम्पूर्ण कार्यक्रम का आनंद लिया।