कारोबार

रायपुर, 28 मार्च। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव 2025 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि प्रक्रिया के तहत दिनांक 27 मार्च को प्रत्याशियों की अंतिम सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली के हस्ताक्षर युक्त का प्रकाशन शाम 6:00 बजे किया गया। चूंकि 3 जिलों में मतदान होना बाकी है अत: मतदान और मतगणना संपन्न होने तक आचार संहिता लागू है एवं जिन पदों पर केवल एक एक प्रत्याशी है वे सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना उपरांत प्रमाण पत्र जारी किए जाने तक अभी भी प्रत्याशी ही हैं, और स्वयं को निर्विरोध निर्वाचित लिखकर प्रचार प्रसार न करें।
श्री भंसाली ने बताया कि नामांकन वापसी उपरांत प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष पद हेतु केवल एक एक प्रत्याशी क्रमश: सतीश कुमार थौरानी, अजय भसीन एवं निकेश बरडिया हैं अत: इन पदों के लिए चुनाव नहीं होंगे और निर्विरोध निर्वाचन होगा।
श्री भंसाली ने बताया कि जिला रायपुर के लिए प्रत्याशियों के नाम-जिला उपाध्यक्ष पद हेतु: लोकेश जैन, निलेश मूंदड़ा, शंकर बजाज, टी.श्रीनिवास रेड्डी, राज कुमार तारवानी, मनोज कुमार जैन, कन्हैयालाल गुप्ता, अशोक अग्रवाल। जिला मंत्री पद हेतु-रविन्द्र सिंह चावला, अमर बरलोटा, दीपक विधानी, भरत पमनानी, राकेश वाधवानी, प्रशांत गुप्ता, कांति पटेल, आकाश धावना।
श्री भंसाली ने बताया कि सरगुजा जिला उपाध्यक्ष पद हेतु 353 मतदाता मतदान करेंगे, मुकेश कुमार अग्रवाल और अजीत अग्रवाल प्रत्याशी हैं, रायगढ़ जिला मंत्री पद हेतु 1171 मतदाता मतदान करेंगे, शक्ति अग्रवाल और भरत लाल वलेचा प्रत्याशी हैं, महासमुंद जिला उपाध्यक्ष पद हेतु 479 मतदाता मतदान करेंगे, प्रवीण अग्रवाल और संजय अग्रवाल प्रत्याशी हैं।