कारोबार

रायपुर, 10 अक्टूबर। महाराजा एक्सक्लूसिव शोरूम के संचालक ने बताया कि नवरात्रि एवं दीपावली पर्व के उपलक्ष में मेंस वियर का एक्सक्लूसिव भव्य शोरूम पंडरी सिटी सेंटर मॉल के पीछे सेक्टर 1 देवेंद्र नगर में महाराजा एक्सक्लूसिव शोरूम में शर्ट एवं कुर्ता फेस्टिवल धमाका योजना को प्रारंभ किया गया है।
संचालक ने बताया कि इस योजना को उपभोक्ताओं द्वारा भरपूर पसंद किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजा शोरूम में शर्ट एवं कुर्ता की विशाल रेंज उपलब्ध कराई गई है शर्ट एवं कुर्ता की 1000 से भी ज्यादा आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध कराई गई है लेटेस्ट कलेक्शन एक्सक्लूसिव फैब्रिक एवं कस्टम टेलरिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
संचालक ने बताया कि सभी प्रसिद्ध ब्रांड में आकर्षक डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध कंपनियां लुइस फिलिप,वैन हुसैन,लिवाइस ,जैक एवं जोन्स,यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटों, ब्लैकबेरिस, एलेन सोली,यू.एस.पोलो असन, अरविंद, रेमंड,कलर्स प्लस, पार्क एवेन्यू, जे.हेमेस्ट्रेड, लिलेन क्लब एवं अन्य के कपड़े मौजूद हैं।