कारोबार

राजकुमार कॉलेज ने अ.भा. आईपीएससी और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम
09-Oct-2024 5:00 PM
राजकुमार कॉलेज ने अ.भा. आईपीएससी और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम

रायपुर, 9 अक्टूबर। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि आल इंडिया अंडर-14,17 अंडर 19 बालिका शूटिंग चैंपियनशिप 2024 दिनांक 03 से 05 अक्टूबर 2024 अखिल भारतीय आईपीएससी -14,17 और 19 बालिका शूटिंग चैंपियनशिप 2024 और अखिल भारतीय आईपीएससी -11, 14 और 17 बालक-बालिका स्केटिंग टूर्नामेंट 2024 का आयोजनएमराल्ड हाइट इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर में किया गया। 

कॉलेज ने बताया कि कॉलेज की टीम ने -19- 177 एयर राइफल पीप साइट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस टीम में सुनिष्का कुमार, जशवसी राजनंदनी देवी और इरीना लॉज शामिल थे। इरीना लॉज ने ‘68 वें नेशनल स्कूल गेम’ के लिए आईएनडी ब्रांस की उपलब्धि पाई। राजकुमार कॉलेज के टीम ने -17 177 एयर राइफल पीप साइट स्पर्धा में रजत पदक जीता। इस टीम में मृणालिका कुमार,कोहिनूर कौर,लेकिशा व्यास और खनक मुंधरा शामिल थे। आल इंडिया अंडर-14,17 और 19 बालिका शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कॉलेज ने बताया कि अखिल भारतीय अंडर-11,14 और 17 बालक-बालिका स्केटिंग टूर्नामेंट 2024 दिनांक 03 से 05 अक्टूबर 2024 अखिल भारतीय आईपीएससी -11, 14 और 17 बालक-बालिका स्केटिंग टूर्नामेंट 2024 का आयोजन एमराल्ड हाइट इंटरनेशनल स्कूल,इंदौर में किया गया।  टूर्नामेंट में राजकुमार कॉलेज के कुल 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया और कुल 23 पदक जीते।


अन्य पोस्ट