कारोबार
रायपुर, 9 अक्टूबर। एचएनएलयू ने बताया कि कैरियर डेवलपमेंट कॉन्क्लेव के पहले संस्करण की भारी सफलता के बादअपने दूसरे संस्करण ‘कैरियर डेवलपमेंट कॉन्क्लेव 2.0 - नेविगेटिंग न्यू विस्टास’ का उद्घाटन 5 अक्टूबर 2024 को हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री वी. श्रीधरन, लक्ष्मीकुमारन एंड श्रीधरन के सह-संस्थापक एवं बॉम्बे उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। प्रोफेसर डॉ. वी.सी. विवेकानंदन, कुलपति, ॥हृरु ने अपने उद्घाटन संबोधन में पारंपरिक पारिवारिक कानूनी प्रथाओं से लेकर वैश्विक फर्मों तक कानूनी करियर के रूपांतरण को समझाया।
उन्होंने बताया कि कानून का चयन आर्थिक लाभ के बजाय एक प्रेरणादायक विकल्प है और कहा कि लॉ आपको चुनता है, न कि आप लॉ को चुनते हैं'। उन्होंने विविध कानूनी प्रथाओं, कानून और प्रौद्योगिकी के अंतर्संबंध, कानूनी सेवाओं के वैश्वीकरण, बदलती ग्राहक अपेक्षाएं, और कानूनी नैतिकता व सामाजिक जिम्मेदारी के पांच प्रमुख प्रभाव कारकों को सूचीबद्ध किया।देश के सभी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क खोलने के लिए आयोजन टीम की भी सराहना की।


