कारोबार

रायपुर, 9 अक्टूबर। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में दिनांक 03 से 06 अक्टूबर 2024 तक आयोजित रायपुर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 कल संपन्न हुय। चार दिनों तक खेली गयी उक्त प्रतियोगिता में कल खेले गये सभी वर्गों के अंतिम सुपर लीग मुकाबले में मुख्य रूप से राजीव साहू ने सीनियर पुरुष वर्ग का खिताब जीता, अर्जुन मल्होत्रा ने यूथ अंडर19 (यूथ) एवं यूथ अंडर17 (जुनियर) बालक वर्ग का खिताब जीता।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि कु. समाया पांडे ने यूथ अंडर17 (जुनियर), यूथ अंडर15 (सब जुनियर) , यूथ अंडर-13 (कैडेट) बालिका वर्ग में खिताब जीता एवं सीनियर महिला वर्ग, यूथ अंडर19 (यूथ) बालिका वर्ग में उपविजेता बनी तथा आरना खोटेले ने यूथ अंडर19 (यूथ) में विजेता एवं यूथ अंडर17 (जूनियर) में उपविजेता बनी। पुरुष वर्ग विजेता राजीव साहू का कुछ समय पहले दुर्घटना में गंभीर चोटें आयी थी जिससे उनके बायें हाथ का आपरेशन हुआ था जिसके उपरांत उन्होंने पहला खिताब जीता है।