कारोबार

मानव संसाधन प्रबंधन के भविष्य की ओर 8वां आईआईएम एचआर शिखर सम्मेलन
08-Oct-2024 1:26 PM
मानव संसाधन प्रबंधन के भविष्य की ओर 8वां आईआईएम एचआर शिखर सम्मेलन

रायपुर, 8 अक्टूबर। भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने  बताया कि सफलतापूर्वक अपना 8वां एचआर  शिखर सम्मेलन आयोजित किया, जो 5 और 6 अक्टूबर को भा.प्र.सं. रायपुर परिसर में हुआ।

आईआईएम ने बताया कि इस शिखर सम्मेलन का केंद्र बिंदु मानव संसाधन (एचआर) के भविष्य की दिशा थी। इस कार्यक्रम ने विभिन्न उद्योगों के प्रतिष्ठित व्यापार नेताओं और विशेषज्ञों को एक मंच पर एकत्र किया, जहां एचआर नेतृत्व और नवाचार पर पैनल चर्चाओं का आयोजन हुआ। इन चर्चाओं ने समावेशिता, स्थिरता और नैतिक प्रथाओं पर जोर देते हुए व्यापार जगत के निरंतर बदलते परिदृश्य में नए आयामों की खोज की।

आईआईएम ने बताया किएक पैनल चर्चा जिसका विषय था 'कल्याण की संस्कृति का निर्माण: कार्यस्थल में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के एकीकरण की रणनीतियाँÓ, इसका आरंभ हुआ। इस चर्चा में सम्मानित वक्ताओं ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे विक्रम पाटकी, कार्यकारी उपाध्यक्ष- मानव संसाधन, असेंसो और अजय टंडन, उपाध्यक्ष, एचडीएफसी अर्गो, जिन्होंने वर्चुअली जुड़कर चर्चा में हिस्सा लिया। इसे भा.प्र.सं. रायपुर की प्रोफेसर दमिनी सैनी ने संचालित किया।

आईआईएम ने बताया कि नेताओं ने कॉर्पोरेट संगठनों में पारंपरिक कार्य करने के तरीकों को छोडऩे की आवश्यकता पर बल दिय और यह समझाया कि शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। उन्होंने अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण क्षण साझा किए, जिससे भा.प्र.सं. रायपुर के छात्रों को यह समझने में मदद मिली।


अन्य पोस्ट