कारोबार

रायपुर, 7 अक्टूबर। एमएमआई नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बताया कि मरीज़ मास्टर रणबीर सोनी 14 वर्ष बुखार पीलिया के लक्षण के साथ अत्यंत गंभीर स्थिति में बेहोशी की हालत में एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में रेफर होकर राजीम से आये थे।
हॉस्पिटल ने बताया कि हॉस्पिटल के पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम महापात्र द्वारा इनका पूर्ण परीक्षण करने के पश्चात ज्ञात हुआ कि पीलिया दिमाग में पहुंच गया है जिससे उनकी बेहोशी की स्थिति हुई है परीक्षण के बाद पता चला कि मरीज को हेपेटाइटिस ए हुआ है साथ में मरीज को स्क्रब टाइफ़स (स्ष्ह्म्ह्वड्ढ ह्ल4श्चद्धह्वह्य) जो की कीड़े के काटने से होने वाली बीमारी है से ग्रसित है।
हॉस्पिटल ने बताया कि मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती करके इलाज शुरू किया गया, सारे परीक्षण और जरुरी उपचार (वेंटिलेटर सपोर्ट) दिया गया मरीज़ हेपेटाइटिस ए के लिवर फैलियर की स्थिति में था जो की अत्यंत गंभीर अवस्था है, जिससे कई बार लिवर प्रत्यारोपण (लिवर ट्रांसप्लांट) की जरूरत भी पड़ती है, मरीज के परिजनों को उपलब्ध उपचार के बारे में सारी जानकारी एवं मरीज की स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और उनकी सहमति से अस्पताल में उपलब्ध सारे उपचार दिए गए।
हॉस्पिटल ने बताया कि क्रिटिकल केयर की टीम /न्यूरोलॉजी टीम /गैस्ट्रो की टीम सम्मिलित है, उपचार के दौरान मरीज तीन दिन बाद मरीज़ पूर्ण रूप से होश में आ गया मरीज़ चौथे दिन से अपने परिवार जनों से बातचीत करनी शुरू कर दी इसके पश्चात मरीज को जनरल वार्ड में शिफ्ट करके डिस्चार्ज कर दिया गया।