कारोबार

विद्यार्थियों के अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा की तारीफ कर सांसद बृजमोहन ने की उज्जवल भविष्य कामना
04-Oct-2024 12:46 PM
विद्यार्थियों के अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा की तारीफ कर सांसद बृजमोहन ने की उज्जवल भविष्य कामना

 मैक में रोवर रेंजर दीक्षा समारोह 

रायपुर, 3 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि रोवर रेंजर्स दीक्षा ग्रहण एवं पुरूस्कार वितरण समारोह’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री बृजमोहन अग्रवाल (प्रदेश अध्यक्ष, भारत स्काउट गाइड छ.ग. एवं सांसद रायपुर छ.ग.) तथा विशिष्ट अतिथि श्री सोमनाथ यादव (राज्य मुख्य आयुक्त,) जी थे। 

कॉलेज ने बताया कि राजेश अग्रवाल जी (कार्यवाहक भारत स्काउट गाइड छ.ग. एवं मैक चेयरमैन) एवं श्री मुरली शर्मा, श्री जी स्वामी, श्री कैलाश सोनी एवं श्री सुरेन्द्र शुक्ला रोवर रेंजर के गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। इस शुभ अवसर पर मैक आर्मी कक्ष का शुभारंभ किया गया। तथा नव रोवर रेंजर को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं को 2023-24 के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, एवं भूतपूर्व रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण योगदान के कारण महाविद्यालय के तरफ से पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। 

कॉलेज ने बताया कि धनंजय कोचर ( अध्यक्ष रोवर रेंजर) एवं भूमिका यादव (सचिव, रोवर रेंजर) के साथ-साथ विभिन्न दल के प्रमुखों को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाकर पद ग्रहण करवाया गया। मुख्य अतिथि  बृजमोहन अग्रवाल मैक महाविद्यालय के बच्चों की अनुशासन व कर्तव्य निष्ठा की तारीफ करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैक कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवालजी उपस्थित थे, उन्होंने सारे बच्चों को ईमानदारी पूर्वक पूरी दृढ़ता के साथ कार्य करने का शपथ दिलाया एवं प्रेरणा तथा उत्साहवर्धन किया।

कॉलेज ने बताया कि रोवरिंग/रेंजरिंग जिला/राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर शिविरों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे नेतृत्व, कौशल, अनुशासन , व्यक्तिगत विकास, आपदा प्रबंधन, मित्रता व सहयोग, चिकित्सा,सामुदायिक विकास कार्यक्रम, नागरिक सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण आदि सेवाएं प्रदान करता है। यह युवाओं के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में मदद करता है एवं अच्छे संस्कार और अनुशासित जीवन जीने की कला सिखाता हैं।
 


अन्य पोस्ट