कारोबार

रायपुर, 4 अक्टूबर। कलिंगा विश्वद्यिालय ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पत्रकारिता विभाग, कलिंगा विश्वविद्यालय नें छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के विशेष सहयोग से फोटोग्राफी, लेखन और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थानों की खूबसूरती को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करने और रोचक तथ्यों को प्रसारित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता सभी उम्र के लोगों के लिए आयोजित की गई थी, इसमें अंबिकापुर से बस्तर तक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन सभी विजेताओं को कलिंगा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया।
विश्वद्यिालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा सभी विजेताओं को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की ओर से होटल मेफेयर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 45 प्रतिभागियों ने 100 से अधिक विषय सामग्री भेजी थीं, जिनमें छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों से संबंधित फोटोग्राफ्स और आलेख सम्मिलित हैं।