कारोबार

स्वच्छता केवल एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक स्वास्थ्य का आधार-डॉ. मेमन
03-Oct-2024 2:08 PM
स्वच्छता केवल एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक स्वास्थ्य का आधार-डॉ. मेमन

नगर निगम द्वारा स्वच्छता मैराथान का आयोजन

रायपुर, 3 अक्टूबर। नगर निगम जोन क्रमांक 10 ने सुबह एक महत्वपूर्ण स्वच्छता मैराथान का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में जोन 10 के कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि चंद्रहास निर्मलकर, नगर निगम के अधिकारी दिनेश सिन्हा और फत्तेलाल साहू, साथ ही कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। 

इस आयोजन में संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. यूसुफ मेमन, शबाना मेमन, संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल की सीईओ श्रीमती श्रीनीअवस्थी, अस्पताल एडमिनिस्ट्रेटरआशिया खान, आशादीपहॉस्पिटल के डॉ. अनील वर्मा, श्री वेंकटेशहॉस्पिटल के सीईओ पवन राठौर, नारायणाहृदयालय से श्री संतोष लिल्हारे और हरप्रीत सिंह, और केपीएस स्कूल के स्टाफ व छात्रों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि यह मैराथान प्रतिवर्ष 17 सितंबर से शुरू होकर पूरे देश में आयोजित किया जाता है, जिससे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। 

संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. यूसुफ मेमन ने अपने वक्तव्य में कहा, स्वच्छता केवल एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक स्वास्थ्य का आधार है। स्वस्थ व्यक्ति और स्वस्थ मन के साथ हमें अपने आस-पास के वातावरण, कार्यालय, सोसायटी और शहर को स्वच्छ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को प्राथमिकता दें और इसके महत्व को समझें।

इस अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए स्वच्छता आवश्यक है, और इसे हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में, जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, हम सबको मिलकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना होगा और इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना होगा।  इस अवसर पर श्री फत्तेलाल साहू और दिनेश सिन्हा ने सभी का आभार व्यक्त किया  और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलती है।


अन्य पोस्ट