कारोबार

शासकीय विद्यालय अमलीडीह के छात्र राहुल ने जीता स्वर्ण
01-Oct-2024 2:51 PM
शासकीय विद्यालय अमलीडीह के छात्र राहुल ने जीता स्वर्ण

रायपुर, 1 अक्टूबर।  राज्य स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता पाटन जिला दुर्ग में आयोजित उपरोक्त प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमलीडीह रायपुर के छात्र राहुल साहू (कक्षा दसवीं )  (19 वर्षीय) ने 61 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का एवं जिले का नाम रोशन किया है साथ ही आगामी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए । समस्त विद्यालय परिवार राहुल साहू ने  आशुतोष गौराहा (पीटीआई) के  मार्गदर्शन में पिछले एक वर्षों से अपनी तैयारी की विद्यालय के प्राचार्य नितिन कुमार तलोकर ने राहुल साहू को बधाई देते हैं  आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट