कारोबार
विशाले, आहना, दीक्षांत और समाया विजेता
रायपुर, 28 सितंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक के सहयोग से दिनांक 27 से 29 सितंबर, 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 में यूथ अंडर 19 (यूथ) बालक एवं बालिका एकल वर्ग तथा यूथ अंडर-13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग आज सम्पन्न हुयी।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एम. आई. सी. सदस्य एवं अध्यक्ष पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग तथा छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेश चन्नावार जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जीवन बीमा निगम से आर.डी.आई.ई.यू. के महासचिव श्री सुरेन्द्र शर्मा जी ने किया तथा विशेष अतिथि कोटक महिंद्रा बैंक, पचपेढ़ी, रायपुर के शाखा प्रबंधक श्री नितिन सेन जी, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री सार्थक शुक्ला जी थे। मंच पर आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक श्री पी.एन. मजूमदार उपस्थित थे।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता में उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी करेंगे 7 कल सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग तथा यूथ अंडर-11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के मैच खेले जायेंगे ।


