कारोबार

रायपुर, 27 सितंबर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बताया कि ईएसआईसी कार्यालय, रायपुर में निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हितधारकों के साथ संवाद को मजबूत करना और शिकायत निवारण तंत्र को बेहतर बनाना था। नियोक्ता, कर्मचारी, पेंशनभोगी और अन्य हितधारकों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
संगठन ने बताया कि इस कार्यक्रम मेंश्री वी. रंगनाथ, अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त(एडिशनलसीपीएफसी), श्री अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (आरपीएफसी), श्री महेंद्र एच. मेस्राम, क्षेत्र प्रवर्तन अधिकारी और ईएसआईसी, रायपुर कार्यालय के रीजनल डायरेक्टरश्रीमहेंद्र भोईकी गरिमामयी उपस्थिति रही। इन अधिकारियों की भागीदारी ने ईपीएफओ की पारदर्शिता, बेहतर सेवाओं और हितधारकों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाया।
संगठन ने बताया कि इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षणपेंशन भुगतान आदेश का वितरण रहा। श्री वी. रंगनाथन और श्री अभिषेक कुमार ने पात्र पेंशनभोगियों को पीपीओ प्रदान किया, जिससे उन्हें पेंशन प्राप्त करने में सुविधा हो। पीपीओ का वितरण ईपीएफओ के द्वारा अपने पेंशनधारकों की सेवा में किए जा रहे सुधार और उनकी पेंशन प्रक्रिया को अधिक सरल और सुगम बनाने के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पेंशनभोगियों ने इस पहल की सराहना की और इसे ईपीएफओ की ओर से एक सकारात्मक कदम बताया।