कारोबार

मैक में मैनेजमेंट, कामर्स, कंप्यूटर, इंटीरियर और फैशन डिजाइन, मानविकी विद्यार्थियों का स्वागत
27-Sep-2024 1:45 PM
मैक में मैनेजमेंट, कामर्स, कंप्यूटर, इंटीरियर और फैशन डिजाइन, मानविकी विद्यार्थियों का स्वागत

रायपुर, 27 सितंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि मैनेजमेंट, कामर्स, कंप्यूटर, इंटीरियर डिजाइन, फैशन डिजाइन और मानविकी विभाग ने मैत्रीपूर्ण माहौल में नए छात्रों का स्वागत किया। उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कॉलेज ऑडीटोरियम में एक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। 

कॉलेज ने बताया कि चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन में सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।  फ्रेशर्स की श्रृंखला 3 दिनों की अवधि में सम्पन्न हुआ, जहां 24 सितंबर 2024 को मैनेजमेंट विभाग ने अपने विभाग के लिए दक्षिण भारतीय थीम पर परिचय नामक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां छात्र सुंदर दक्षिण भारतीय पोशाक पहनकर आए। 

कॉलेज ने बताया कि कामर्स विभाग ने 25 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया के विभिन्न प्रसिद्ध मेमों की पार्टी थीम के साथ मेमे पार्टी शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन किया और जहां छात्रों को थीम के अनुरूप दिलचस्प पोशाकें पहनाई गईं। कंप्यूटर, इंटीरियर डिजाइन, फैशन डिजाइन और मानविकी विभाग ने 26 सितंबर 2024 को प्रोम और मास्करेड थीम के साथ शुभारंभ शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां फ्रेशर्स थीम के अनुसार विभिन्न दिलचस्प पोशाकों में और एक मुखौटा में नजर आये।

कॉलेज ने बताया कि सभी कार्यक्रम कॉलेज के गणमान्य व्यक्तियों और सभी संबंधीत विभागों के विभागाध्यक्ष के स्वागत के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में सभी विभागों के सिनियर्स द्वारा डांस की प्रस्तुति की गई और जूनियर्स के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
 


अन्य पोस्ट