कारोबार

महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता बढ़ावा देने बैंक ऑफ बड़ौदा एसएचजी ऋण वितरण
27-Sep-2024 1:43 PM
महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता बढ़ावा देने बैंक ऑफ बड़ौदा एसएचजी ऋण वितरण

रायपुर, 27 सितंबर।  बैंक ऑफ बड़ौदा के रायपुर क्षेत्र प्रमुख किसलय प्रसाद ने बताया कि भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा सदैव समाज में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सक्रीय एवं प्रतिबद्ध रहा है । अपने इसी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीयकार्यालय, रायपुर ने आज रायपुर(आरंग) में एसएचजी ऋण वितरण शिविर का आयोजन   किया। 

श्री प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  वित्तीय सहायता प्रदान करनाहै  जिससे वे अपने व्यवसाय शुरू कर सके और स्वयं  स्वालंबी बनकर रोजगार सृजन कर सके । बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इस शिविर में  कुल408 लाभार्थियों (समूहों) को कुल रू868 लाख राशि का ऋण वितरित किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पुष्पेंद्र शर्मा ,एसडीएम(आरंग) एवं श्री कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जनपद (आरंग),ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के इन प्रयासों की सराहना की और कहा की बैंक को इस तरह के कार्यक्रम नियमित तौर पर दूसरे स्थानों पर भी आयोजित करनी चाहिए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक(रायपुर अंचल)दीवाकर पी सिंह ने बताया यह एसएचजी ऋण विवरण शिविर न सिर्फ महिला स्वयं सहायता समूह को वित्तीय सहायता प्रदान करने करने के लिए है बल्कि इसके माध्यम से लोगों को वित्तीय शिक्षा एवं जागरूक कर उनका मनोबल भी बढ़ाना है ।

श्री प्रसाद ने बताया कि  इसके अतिरिक्त अन्य अतिथिगण ब्लॉक चिकित्सा  अधिकारी(आरंग), डॉ दिनेश शर्मा एवं डीपीएम, श्री तीरथ सिंह जाट उपस्थित रहें । बैंक की ओर से इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक(व्यवसाय विकास), श्री भरतकुमार चावड़ा,क्षेत्रीय प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट