कारोबार

राज्य स्तर टेबल टेनिस स्पर्धा में रायपुर सेक्टर लडक़े और दुर्ग सेक्टर लड़कियां रहे विजेता
26-Sep-2024 12:37 PM
राज्य स्तर टेबल टेनिस स्पर्धा में रायपुर सेक्टर लडक़े और दुर्ग सेक्टर लड़कियां रहे विजेता

रायपुर, 26 सितंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महा द्वारा राज्य स्तर इंटर सेक्टर अन्तरमहाविद्यालय टेबलटेनिस (म/पु) प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 25 सितंबर को सप्रे स्कूल टेबलटेनिस हाल में किया गया जिसमें सभी दस सेक्टर के 90 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

श्री बैसवाड़े ने बताया कि विजेताओ को पुरस्कृत पूर्व राज्य टेटे विजेता विनय बैसवाड़े, पूर्व संचालक डॉ विपिनचन्द्र शर्मा, डॉ रितू दुबे पर्यवेक्षक ,विकास साहा क्रीड़ाधिकारी शास महा तिल्दा अनिल महोबिया रिटायर्ड क्रीड़ाधिकारी ने किया इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ रामानन्द यदु,डॉ प्रमोद मेने सभी रिटायर्ड क्रीड़ाधिकारी, डॉ कर्मीष्ट शंभरकर ने किया प्रतियोगिता के रेफरी प्रवीण निरापुरे थे

श्री बैसवाड़े ने बताया कि बॉयज फायनल में रायपुर सेक्टर ने दुर्ग सेक्टर को 3-1 हराकर लगातार तीसरी बार राज्य खिताब जीता वही गर्ल्स फायनल में दुर्ग सेक्टर ने रायपुर सेक्टर को 3-0से हराकर लगातार तीसरी बार राज्य विजेता बनी।

श्री बैसवाड़े ने बताया कि इस अवसर पर पं रविवि की टीम का चयन किया गया जो आगामी माह में गोहाटी आसाम में आयोजित पूर्वी क्षेत्र टेबलटेनिस में भाग लेंगी चयनित टीम इस प्रकार है। जिसमे बॉयज टीम में रामजी कुमार, लोकेश जांगड़े (पेलोटी कॉलेज),आयुष शर्मा, गजेंद्र चौहान (छ:ग कॉलेज) , एवम मुश्तबा रज़ा प्रगति कॉलेज शामिल है।

श्री बैसवाड़े ने बताया कि गर्ल्स टीम में जाह्न्वी महावर शास महा धमतरी,जया साहू,शास दू ब महिला महा, रायपुर, साहिना एवम श्रेया वर्मा शास महा तिल्दा है। प्रतियोगिता के रेफरी प्रवीण निरपुरे थे। यह जानकारी आयोजन सचिव एवम वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी छग महा रुपेंद्र सिंह चौहान ने दी।
 


अन्य पोस्ट