कारोबार
रायपुर, 25 सितंबर। रायन इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि स्पोटर्स क्लब, शाला के विद्यार्थियों के लिए स्पोटर्स सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए रायन इंटरनेशनल स्कूल और सेंट जेवियर्स हाई स्कूल द्वारा रायन मिनीथॉन का आयोजन किया गया। भविष्य में देश को खेल के क्षेत्र में अनोखी उपलब्धि एवं खेल से जुड़े सितारे प्रदान करने हेतु हर साल इस अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें रायपुर की अनेक शालाओं ने हिस्सेदारी की।
स्कूल ने बताया कि इस साल भी प्रतियोगिता का आयोजन भारत के कुल 12 शहरों में आयोजित किया गया जिसमें 202 रायन मिनीथॉन रायपुर में पूरी की गई। इस अवसर पर रायपुर के 65 स्कूलों के लगभग 3000 से अधिक विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल हुएए जिसका आरंभ मरीन ड्राइव से होकर समापन रायन शाला में हुआ। विगत 25 वर्षों से लगातार होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत देश के विभिन्न शहरों से 900000 के लगभग विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसका श्रेय डॉण् एण्एफण् पिंटो एवं डॉण् मैडम ग्रेस पिंटो को जाता हैए जो लगातार 1998 से ये प्रतियोगिता आयोजित करते आ रहे हैं। प्रतियोगिता का आरंभ प्रातरू 7रू00 बजे किया गया जिसमें रंग.बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर मिनीथॉन का आगाज किया गया।