कारोबार

एचएनएलयू और एनएचआरसी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन
24-Sep-2024 2:34 PM
एचएनएलयू और एनएचआरसी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन

रायपुर, 24 सितंबर। एच.एन.एल.यू.- एन.एच.आर.सी. राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी  रायपुर में संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग  के सहयोग से आयोजित की गई थी। इस आयोजन ने एक चुनौतीपूर्ण मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) रणबीर सिंह, जो हैदराबाद और दिल्ली के संस्थापक और पूर्व कुलपति हैं और वर्तमान में विश्वविद्यालय के प्रो-कुलपति हैं, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ  कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन भी उपस्थित थे। 

एचएनएलयू ने बताया कि माननीय न्यायमूर्ति श्री जी. रघुराम, खडग़पुर से डॉ. उदय शंकर, और मणु एसोसिएट्स के पेटेंट एवं ट्रेडमार्क अटॉर्नी श्री मुरलीधरन आर. भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रतियोगिता के अंतिम राउंड का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर डॉ. विपिन कुमार, कुलसचिव (प्रभारी), और ॥हृरु हृ॥क्रष्ट हृरूष्टष्ट 2024 के आयोजन सचिव डॉ. अनिंद्या तिवारी भी उपस्थित थे।

एचएनएलयू ने बताया कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की 20 टीमों ने भारी भागीदारी की। प्रतियोगिता का समापन एमिटी यूनिवर्सिटी, कोलकाता के साथ हुआ, जिसने प्रतिष्ठित 2024 ट्रॉफी जीती, और चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को उपविजेता घोषित किया गया। 
 


अन्य पोस्ट