कारोबार

रायपुर, 23 सितंबर। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने बताया कि विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी, नई दिल्ली के साथ साझेदारी में 18 सितंबर 2024 को कैरियर्स इन पब्लिक पॉलिसी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। डॉ. अविनाश सामल, डीन ऑफ सोशल साइंसेज एंड स्टूडेंट वेलफेयर, ने पब्लिक पॉलिसी की देश के शासन में महत्वपूर्ण भूमिका और इस नीति निर्माण में कानूनी बिरादरी के योगदान पर प्रकाश डाला।
विश्वविद्यालय ने बताया कि मुख्य संबोधन प्रो. (डॉ.) योगेंद्र श्रीवास्तव, डायरेक्टर ऑफ द स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने जटिल सामाजिक चुनौतियों को हल करने में पब्लिक पॉलिसी के महत्व पर जोर दिया। विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी में रिसर्च फेलो, श्री जय विनायक ओझा, ने इस क्षेत्र में विभिन्न करियर अवसरों, सफलता के लिए आवश्यक कौशल और महत्वाकांक्षी पेशेवरों के लिए संभावित मार्गों का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कौटिल्य सोसायटीज़ के लिए विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी की प्रोग्राम मैनेजर, सुश्री महविश काज़मी ने एक ओरिएंटेशन सत्र का संचालन किया, जिसमें उन्होंने कौटिल्य सोसायटी की दृष्टि और पहल का परिचय दिया और दर्शकों के साथ बातचीत की।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इससे पहले डॉ. अंकित अवस्थी, ॥हृरु में विधि सेंटर की कौटिल्य सोसायटी के फैकल्टी एडवाइजर, ने सोसायटी, इसके मिशन और छात्रों के बीच नीति-निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी दृष्टि का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और ॥हृरु में कार्यरत कौटिल्य सोसायटी के नए छात्र सदस्यों को जारी किया। कार्यक्रम का समापन कौटिल्य सोसायटी की स्टूडेंट कंवीनर, मिस अशलेषा पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।