कारोबार

पर्यावरण को जल, वायु और प्लास्टिक प्रदूषण से बचाएं तो आने वाली पीढिय़ां होंगी सुरक्षित-आप्टे
23-Sep-2024 12:56 PM
पर्यावरण को जल, वायु और प्लास्टिक प्रदूषण से बचाएं तो आने वाली पीढिय़ां होंगी सुरक्षित-आप्टे

शास. नागार्जुन पीजी विज्ञान महावि. में नो प्लास्टिक कैंपेन

रायपुर, 23 सितंबर। शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय ने बताया कि महाविद्यालय में नो प्लास्टिक कैंपेन का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती सुभांगी आप्टे, नो प्लास्टिक कैंम्पेन मोर रायपुर एवं स्वच्छता अभियान नगर निगम रायपुर की ब्रान्ड एम्बेसडर को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में पर्यावरण को परिभाषित करते हुए पर्यावरण के दो प्रकार बताए, प्रथम प्रकृति निर्मित एवं दूसरा मानव निर्मित। पर्यावरण को तीन खण्ड जल, वायु एवं प्लास्टिक में बंाटते हुए इस बात पर जोर दिया की हमारे पर्यावरण को जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण एवं प्लास्टिक प्रदूषण से बचाना होगा जिससे हमारी आने वाली पीढिय़ॉ सुरक्षित होगी। 

उन्होंने प्लास्टिक की जगह कपड़ों की थैलियों के उपयोग के लाभ पर जोर दिया जो कई बीमारियों से बचाता है। उन्होंने प्राचार्य डॉ. ए.के. मिश्रा के साथ महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं को कपड़ों से बनी थैलियों का वितरण किया। इस कार्यक्रम में अतिथि का परिचय डॉ. रेणु महेश्वरी, कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता पात्रा तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कविता दास के द्वारा किया गया।
 


अन्य पोस्ट