कारोबार

रायपुर, 22 सितंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर ने बताया कि छात्रों ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। विद्यालय के हेड ब्वाय हर्षित वर्माने शिक्षको के प्रति अपना आदर और सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि जीवन निर्माण की बुनियाद को मजबूत करने का जो पुनीत कर्म हमारे शिक्षक कर रहे हैं, उसके लिए हम जीवनभर उनके ऋणी रहेंगे। हेड गर्ल आरूषी विजयवर्गीयने बदलते परिवेश में गुरू-शिक्षक संबंधों पर चिंता व्यक्त की परंतु यह विश्वास भी जताया कि गुरू ही समस्त परिस्थितियों में संसार को नया और सृजनशील देने की क्षमता रखता है। इसलिए विश्व को शिक्षकीय परंपरा के रहते चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
डीपीएस ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। विद्यालय के कॉयर ग्रुप ने गुरू वंदना से कार्यक्रम की शुरूवात की। कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों ने क्लासिक नृत्य, संगीत एवं नाटक के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया। छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से जहाँ गुरूओं के प्रति अपनी कृतज्ञता ज़ाहिर की वहीं वर्तमान परिदृश्य में शिक्षकों के प्रति विद्यार्थियों के विनीत संबंधों एवं आदर-भाव की वकालत भी की।