कारोबार
मुंबई, 22 सितंबर । भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा और इस दौरान स्टॉक मार्केट नया ऑल टाइम हाई बनाकर बंद हुआ। सितंबर के आखिरी कारोबारी हफ्ते में बाजार की चाल घरेलू और वैश्विक स्तर पर आने वाले आर्थिक आंकड़े, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी, फ्यूचर और ऑप्शन की मासिक एक्सपायरी, कच्चे तेल की कीमत और अन्य वैश्विक आंकड़ों पर निर्भर करेगी। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखी गई थी। सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक तीनों ने ही क्रमश: 84,694, 25,849 और 54,066 का नया ऑल टाइम हाई बनाया।
शेयर बाजार में तेजी की वजह अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कटौती और अमेरिकी की अर्थव्यवस्था का मजबूत रहना था। स्टॉक मार्केट में बैंकिंग इंडेक्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसमें 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर के बीच 3.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। हालांकि, पिछले करीब एक महीने से मजबूत आईटी इंडेक्स में कमजोरी देखी गई, जो कि 2.75 प्रतिशत घटकर बंद हुआ। इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप का भी प्रदर्शन कमजोर रहा, जो दिखाता है कि बाजार में निवेशक आकर्षक वैल्यू वाले सेक्टर में निवेश कर रहे हैं।
बाजार में तेजी की वजह विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही खरीदारी को माना जा रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा कैश सेगमेंट में 11,517.92 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) द्वारा 633.67 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई है। मास्टर कैपिटल सर्विसेज में डायरेक्टर पल्का अरोड़ा चोपड़ा ने कहा कि निफ्टी लगातार नया ऑल-टाइम हाई पर बना रहा है। बीते शुक्रवार को 25,790 पर बंद हुआ है। यह दिखाता है कि बाजार में तेजी बनी हुई है। आने वाले समय में यह क्रम जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी 26,200 की तरफ जा रहा है।
25,500 और 25,200 एक मजबूत सपोर्ट लेवल है। स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च प्रमुख संतोष मीणा के मुताबिक, निफ्टी बैंक ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ है। अब इसके लिए अलगा पड़ाव 54,290, 54,750 और 55,225 है। दूसरी तरफ 53,000 और 52,800 इसके लिए एक मुख्य सपोर्ट के तौर पर काम करेंगे। एफआईआई के लॉन्ग इंडेक्स फ्यूचर्स में 76 प्रतिशत के करीब हैं, जो दिखाता है कि बाजार में तेजी जारी रह सकती है। --(आईएएनएस)