कारोबार

एचएनएलयू कर रहा राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता की मेजबानी
20-Sep-2024 12:47 PM
एचएनएलयू कर रहा राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता की मेजबानी

रायपुर, 20 सितंबर।  हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू), रायपुर ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के संयुक्त तत्वावधान में 20 सितंबर से 22 सितंबर 2024 तक एचएनएलयू-एनएचआरसी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। यह आयोजन जनजातीय और मानवाधिकारों के महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित होगा, जो कानून के छात्रों को हाशिए पर पड़े समुदायों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगा। 

एचएनएलयू ने बताया कि मूटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता की एक गौरवपूर्ण परंपरा रही है, जिसने प्रतिष्ठित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के 13 संस्करणों का सफल आयोजन किया है। इस वर्ष की शुरुआत में आयोजित हिदायतुल्लाह अंतरराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता की सफलता ने वैश्विक स्तर पर भागीदारी और प्रशंसा अर्जित की, जिससे विश्वविद्यालय की कानूनी प्रतिभा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।

एचएनएलयू ने बताया कि मूट कोर्ट और कांफ्रेंस समिति इस वर्ष के आयोजन को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सत्तर पंजीकृत टीमों में से, बीस प्रमुख टीमों ने प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया  है, जो तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उच्च स्तर की प्रतियोगिता सुनिश्चित करेगी। प्रतिभागी मानवाधिकार और जनजातीय कानून के जटिल कानूनी मुद्दों पर बहस करेंगे और तर्क प्रस्तुत करेंगे।


अन्य पोस्ट