कारोबार

दृढ़ता और कौशल से डीपीएस रायपुर सीबीएसई राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में
20-Sep-2024 12:42 PM
दृढ़ता और कौशल से डीपीएस रायपुर सीबीएसई राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में

रायपुर, 20 सितंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर ने बताया कि बालक और बालिकाओं की बैडमिंटन टीमों ने 5 से 8 सितंबर तक कृष्णा पब्लिक स्कूल, भिलाई में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-ढ्ढढ्ढ बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 113 स्कूलों ने हिस्सा लिया, जिसमें 595 लडक़े और 294 लड़कियों सहित कुल 889 खिलाड़ी शामिल थे।

डीपीएस रायपुर ने बताया कि लडक़ों की अंडर-14 टीम ने ओडिशा के डीपीएस दमनजोड़ी के खिलाफ रोमांचक फाइनल में खिताब जीता। शाश्वत श्री मिश्रा, श्रेयांश मिस्त्री, अभिमन्यु सिंह और हिमांशु रामचंदानी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें दो मैच तीसरे सेट तक चले। उनकी दृढ़ता और कौशल ने उन्हें जीत दिलाई और 5 से 10 अक्टूबर 2024 तक बड़वानी, मध्य प्रदेश में होने वाले सीबीएसई राष्ट्रीय टूर्नामेंट में जगह पक्की की।

डीपीएस रायपुर ने बताया किइसके अलावा, डीपीएस रायपुर की अंडर-17 बालिका टीम, जिसमें रेवराजे वर्मा, आरुषि कपिल अलवा, तेजस्वी सिंह और अन्विता द्विवेदी शामिल थीं, ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल की झोली में एक और उपलब्धि जोड़ दी। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने टीमों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए बधाई दी। श्री मुखर्जी ने खिलाडिय़ों की लगन और खेल भावना की प्रशंसा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। 

डीपीएस रायपुर ने बताया कि उन्होंने युवा प्रतिभाओं को निखारने में अथक मार्गदर्शन के लिए बैडमिंटन कोच श्री शक्ति श्री मिश्रा की भी सराहना की। प्रबंध समिति के प्रो-वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, वरिष्ठ सदस्य श्री विजय शाह और श्री पुखराज जैन नेहार्दिक बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट