कारोबार

ज्ञान गंगा स्कूल में भव्य पुस्तक मेला आयोजित
19-Sep-2024 1:32 PM
ज्ञान गंगा स्कूल में भव्य पुस्तक मेला आयोजित

रायपुर, 19 सितंबर। ज्ञान गंगा शिक्षा अकादमी ने बताया कि समय के साथ तालमेल बनाए रखने और पुरानी पढ़ाई की आदत को बनाए रखने के लिए, अकादमी ने संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित पुस्तक मेला दो दिनों के लिए यानी 11.09.2024 और 12.09.2024 को आयोजित किया। संस्कृति मंत्रालय ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए भारत के शीर्ष स्कूलों का चयन किया।

अकादमी ने बताया कि पुस्तक मेला 11.09.2024 को छात्रों के लिए खुला, जहां उन्होंने अपनी पसंद की पुस्तकों के नाम उत्सुकता से नोट किए। 12.09.2024 को अभिभावकों को मेले में आमंत्रित किया गया, जिससे वे अपने बच्चों द्वारा चयनित पुस्तकों को व्यक्तिगत रूप से देख सके। ऑडिटोरियम छात्रों से भरा हुआ था, जिन्होंने साबित कर दिया कि आजकल बच्चों की पढऩे की आदत कम होने के बावजूद, वे अभी भी जीवित रखते हैं। 
 


अन्य पोस्ट