कारोबार

रायपुर, 14 सितंबर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एवं इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ने बताया कि संयुक्त रूप से शहर के पाँच शिक्षकों का उत्कृष्ठ कार्य के लिये सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंचल की सुप्रसिद्ध कवयित्री, साहित्यकार एवं शिक्षाविद् श्रीमती उर्मिला देवी ‘उर्मि’ थीं।
इस अवसर पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की गणित विषय की व्याख्याता श्रीमती पूनम मिश्रा को मॉडल के माध्यम से अध्यापन व अभिनव गतिविधियों के संचालन के लिये, बी.पी. पुजारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती नेहा सक्सेना को ई-शिक्षण के लिये विभिन्न प्रयोगों जैसे क्यू-आर कोड, दीक्षा पोर्टल, मॉड्यूल, शिक्षा आडियो-विडियो के उपयोग के लिये, रेडियंट वे स्कूल की उप-प्राचार्या व अध्यापिका श्रीमती अर्पिता राठौर को वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को कॉपी-किताब, स्टेशनरी व फीस की मदद कर नि:शुल्क ट्यूशन पढ़ाने के लियेष जे.आर. दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ठ हिन्दी विद्यालय के गणित के व्याख्याता चैतन्य कुमार वर्मा को शिक्षक संदर्शिका के निर्माण, एडूसेट में अध्यापन, ओपन सोर्स सामग्री का संकलन, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिये व जे.आर. दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ठ हिन्दी विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती अनुरिमा शर्मा को विज्ञान इमला, आवर्त सारणी हाऊजी, स्कूल इन आडियो नोनी डाल जैसे नवाचार गतिविधियों के संचालन के लिये मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित शिक्षकों ने संक्षिप्त में अपने कार्य व शैक्षणिक सफर के संबंध में जानकारी दी व संस्था के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया।