कारोबार

कृष्ण प्रेम भक्ति और सखियों संग रास से माहेश्वरी महिला समिति की राधाअष्टमी
13-Sep-2024 2:21 PM
कृष्ण प्रेम भक्ति और सखियों संग रास से माहेश्वरी महिला समिति की राधाअष्टमी

रायपुर, 13 सितंबर। माहेश्वरी महिला समिति गोपाल मंदिर ने बताया कि 11 सितंबर राधा अष्टमी के दिन गोपाल मंदिर सदर बाजार में राधा के उत्सव का प्राकट्य उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें की करीब 10 से 15 लोगों ने नृत्य नाटिका द्वारा राधा का प्राकट्य ,राधा और कृष्ण का प्रेम मीरा और कृष्ण की प्रेम भक्ति और सखियों के साथ रास किया साथ ही राधा और कृष्ण के सुंदर-सुंदर भजनों का आनंद लिया

समिति ने बताया कि इस नृत्य नाटिका में नेहाल राठी, स्मृति चांडक, दिव्या लखोटिया ,गौरांग , हितिका नत्थानी जो कि हमारी नन्ही राधा के रूप में प्रगट हुई, इनके अतिरिक्त माधुरीका नत्थनी ,नीना राठी,सुनीता लड्ढा ,शशि आर मोहता ।

समिति ने बताया कि कार्यक्रम में कल्पना जी नत्थानी एवं सुरुचि नत्थानी एवं भजन गाये गये और सभी ने नृत्य किया। कार्यक्रम संचालन प्रतिभा नत्थानी एवं मधु राठी ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती ज्योति राठी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जी राठी, अध्यक्ष प्रगति जी कोठारी सचिव कल्पना राठी,शशी कला काबरा, नीता लाखोटिया,शशी बंग,नीलिमा लड्ढा,शशी आर मोहता आदि सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में लगभग 125 महिलाओ ने आनन्द लिया। अन्त मे सभी ने स्वल्पाहार किया।


अन्य पोस्ट