कारोबार

रायपुर, 13 सितंबर। आईआईएम रायपुर ने बताया कि आईआईएम और सिडबी ने मिलकर ;स्वावलंबन स्किल टू एंटरप्राइज मॉडल (स्टेम)के तहत उद्यमिता और नए उद्यम निर्माण में उन्नत प्रमाणपत्र कार्यक्रम की घोषणा की है। यह 18 महीने का कार्यक्रम 30 शुरुआती स्तर के उद्यमियों को सफल व्यवसाय खड़ा करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करने का लक्ष्य रखता है। इस मिश्रित पाठ्यक्रम में प्रतिभागियों को शैक्षणिक और पेशेवर मार्गदर्शन नि:शुल्क दिया जाएगा।
आईआईएम रायपुर ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। छत्तीसगढ़ में स्थित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने उद्यमिता और नए उद्यम निर्माण के उन्नत प्रमाणपत्र कार्यक्रम, स्वावलंबन स्किल टू एंटरप्राइज मॉडल (स्टेम) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आईआईएम रायपुर ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अब इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम के लिए 21 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। भा.प्र.सं. रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार काकानी ने कहा भारत के 2047 विकास दृष्टिकोण के लिए शुरुआती चरण के उद्यमियों को पोषित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। सिडबी के साथ मिलकर, हम इस कार्यक्रम को गर्व से प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसमें उद्योग के दिग्गजों से व्यावहारिक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।