कारोबार

सिलीगुड़ी/कोलकाता, 13 सितंबर। मारवाड़ी युवा मंच ने बताया कि संस्था कंपनी सचिवों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का एक पेशेवर युवा समूह - ने सिलीगुड़ी में शिक्षक दिवस 2024 मनाया, जिसमें सेल्सियन पादरी और सेल्सियन कॉलेज सिलीगुड़ी के व्याख्याता फादर एस एम पॉल और क्षेत्र के अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। हाल ही में सिलीगुड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक श्री सुधीर कुमार ने उन्हें सम्मानित किया।
मंच ने बताया कि नितिन गुप्ता, युवा कंपनी सचिव अध्यक्ष (2024-25), मनीष अग्रवाल, युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए), सचिव, बिनीत अग्रवाल, परियोजना अध्यक्ष और रवि शंकर मालपानी, युवा सीए द्वारा समर्थित एक पट्टिका औपचारिक रूप से सौंपी गई। फोर्डहम यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क और सेल्सियन यूनिवर्सिटी रोम से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में स्नातकोत्तर अध्ययन पूरा करने के बाद, फादर पॉल सेंट एंथोनी कॉलेज शिलांग, कलकत्ता यूनिवर्सिटी जर्नलिज्म विभाग जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में व्याख्याता रहे हैं; साथ ही असम डॉन बॉस्को यूनिवर्सिटी और सेल्सियन कॉलेज सोनादा, दार्जिलिंग, जहां उन्होंने मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म विभागों की स्थापना की।
मंच ने बताया कि उनके पेशेवर योगदानों में साउथ एशिया रिलीजियस न्यूज (1981 से 1989), यूनियन ऑफ कैथोलिक एशिया न्यूज (1989 से 2012) और मैटर्स इंडिया (2013 से आगे) के लिए रिपोर्टर होना शामिल है; साथ ही वेटिकन प्रेस ऑफिस (2007-2010) से मान्यता प्राप्त होना भी शामिल है। फादर पॉल द हेराल्ड वीकली कलकत्ता (1989-91) के संपादक और सेल्सियन न्यूज एजेंसी रोम (1992-95) के निदेशक थे। वे रेडियो टेलीविजन और सिनेमा (1999 से 2004) के लिए राष्ट्रीय कैथोलिक मीडिया संस्थानों में दो कार्यकालों के लिए अध्यक्ष भी रहे; साथ ही सेंट्रल बोर्ड फिल्म सर्टिफिकेशन कोलकाता (2006-8) में भी काम किया।
मंच ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच भारत में युवाओं के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठनों में से एक है, जिसकी शाखाएँ प्रमुख शहरों में हैं। इसका प्राथमिक लक्ष्य जाति, रंग या पंथ से परे समुदाय और देश में योगदान देने वाले युवाओं का समर्थन करना है।