कारोबार
बंधन म्यूचुअल का नया बिजनेस साइकिल फंड लॉन्च
12-Sep-2024 2:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 सितंबर। बंधन म्यूचुअल फंड न े बंधन बिजनेस साइकिल फंड के लॉन्च की घोषणा की है। जो एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। जिसका उद्देश्य ग्रोथ के मौकों को पकडऩा और अलग-अलग बाजार स्थितियों में जोखिमों का प्रबंधन करना है। न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) मंगलवार से शुरू किया गया है, जो 24 सितंबर तक रहनेवाला है।
विशाल कपूर सीईओ, बंधन एएमसी ने बताया कि बंधन बिजनेस साइकिल फंड 360 डिग्री दृष्टिकोण अपनाता है। इसका उद्देश्य बाजार की स्थितियों के आधार पर सेक्टर आवंटन को एडजस्ट करके आर्थिक उतार-चढ़ाव से जुड़े जोखिमों का प्रबंधन करते हुए रिटर्न को अधिकतम करना है। साथ ही फंड का लक्ष्य निफ्टी 500 इंडेक्स में वेटेज के हिसाब से टॉप 5 सेक्टरों में पर्याप्त बदलाव करना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे