कारोबार

जीवन वृतांत-योगदान दर्शाते राजकुमार कॉलेज ने मनाई तिलक, तुलसीदास और प्रेमचंद जयंती
07-Sep-2024 4:33 PM
जीवन वृतांत-योगदान दर्शाते राजकुमार कॉलेज ने मनाई तिलक, तुलसीदास और प्रेमचंद जयंती

रायपुर, 7 सितंबर। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि शताब्दी से भी अधिक समय से चली आ रही गौरवशाली परंपरा का अनुसरण करते हुए इस वर्ष भी तिलक, तुलसी एवं प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह द्वारा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक,तुलसीदास एवं प्रेमचंद जी की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

कॉलेज ने बताया कि  इस समय मंच पर उपप्राचार्य श्री शिवेन्द्र नाथ शाह देव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के कुल 74 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्री रामचन्द्र के प्रति तुलसीदास जी की अनन्य भक्ति के साथ भजन गायन से हुआ। जिसमें कुल 32 विद्यार्थियों ने वाद्यवृंद के साथ प्रस्तुति दी। पश्चात लोकमान्य तिलक और प्रेमचंद जी के जीवन वृतांत और उनके योगदान पर कुल 23 विद्यार्थियों ने वक्तव्य प्रस्तुत किए। अंत में प्रेमचंद जी द्वारा रचित प्रेरणादायी कहानी ‘कजाकी’ का नाट्य मंचन किया गया जिसमें कुल 19 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीराज चौहान और देविका सिंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर प्राचार्य महोदय ने आशीर्वचन में विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी विद्यार्थियों एवं सहयोगी शिक्षकों को बधाई दी।


अन्य पोस्ट