कारोबार

रायपुर, 7 सितंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया।
कैट ने बताया कि उपरोक्त कार्यशाला के कार्यक्रम संयोजक श्री मोहन वर्ल्यानी थे। हमे खाली कमरे में लाईट, पंखा एवं एसी चालू नहीं रखना चाहिए जिससे कि अनावश्यक विद्युत की खपत होती है। विद्युत उपकरण हमेशा फाईव स्टार रेटिंग वाला ही उपयोग में लेना चाहिए। हमे छोटी छोटी बातों पर अगर ध्यान देंगे तो बहुत ज्यादा से ज्यादा विद्युत बचत कर पाएंगे जो हमारे लिए ही लाभकरी सिद्ध होगा। हमे अपने जानकारी को मजबूत करना चाहिए। और इस तरह के आयोजन लगातार होने चाहिए। जिससे कि हमारे व्यापारी बन्धुओं को इसका अवश्यक लाभ प्राप्त होगा।
कैट सभी व्यापारियां बन्धुओं से अपील करती है कि अक्षय ऊर्जा का प्रयोग अपने दुकानों एवं घरो में कर अधिक बिजली बिल से राहत पा सकते है। श्री जैन पूर्व सलाहकार, क्रेडा ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2070 तक नेट-ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन तथा वर्ष 2030 तक भारत की अक्षय ऊर्जा स्थापित क्षमता 500 गीगा वाट तक विस्तारित करने का लक्ष्य रखा है। जिसे प्राप्त करने तथा नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है।