कारोबार

रायपुर, 5 सितंबर। चेम्बर ने बताया कि 9 सितंबर 2024 को होने वाली 54वें जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिए चेंबर ने केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय जीएसटी आयुक्त मो.अबु समा (आई.आर.एस.) एवं राज्य जीएसटी आयुक्त पुष्पेंद्र कुमार मीणा को जीएसटी सरलीकरण के संबंध में सुझाव भेजा।
चेम्बर ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि 9 सितंबर 2024 को होने वाली 54वें जीएसटी काउंसिलिंग की बैठक में सुझाव देने हेतु चेंबर भवन में विभिन्न व्यापारिक- औद्योगिक संगठनों एवं पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई थी । इसी तारतम्य में आज चेम्बर द्वारा जीएसटी सरलीकरण हेतु सुझाव के संबंध में माननीया केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय जीएसटी आयुक्त माननीय मो.अबु समा (आई.आर.एस.) रायपुर एवं राज्य जीएसटी आयुक्त माननीय श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा जी को जीएसटी सरलीकरण के संबंध में सुझाव भेजा गया।
चेम्बर ने बताया कि 9 सितंबर 2024 को होने वाली 54वें जीएसटी काउन्सिल की बैठक में जीएसटी सरलीकरण हेतु सुझाव देने तथा प्रदेश के व्यापारियों में जीएसटी को लेकर आ रही परेशानियों के संबंध में चेंबर भवन में विभिन्न व्यापारिक-औद्योगिक संगठनों एवं पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी जिसमें जीएसटी सरलीकरण को लेकर विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए जिसे प्रमुख रूप से चेंबर ने सुझावों को सूचीबद्ध किया।