कारोबार

आईआईएम लीडरशिप समिट में विशेषज्ञों ने साझे अपने अनुभव
26-Aug-2024 12:43 PM
आईआईएम लीडरशिप समिट में विशेषज्ञों ने साझे अपने अनुभव

रायपुर, 26 अगस्त। भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ने बताया कि 24 से 25 अगस्त तक अपने परिसर के मड़ई ऑडिटोरियम में 8वां लीडरशिपसमिटआयोजित किया। बिल्डिंगबिजऩेस ओनर्स थीम पर आधारित इस दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न उद्योगों के प्रमुख कॉर्पोरेट नेता और विशेषज्ञ एकत्र हुए। उन्होंने बदलते व्यावसायिक परिदृश्य में नेतृत्व पर चर्चा की, जिसमें टिकाऊ और समावेशी प्रक्रियाओं पर विशेष जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुपेश संघवी, संस्थापक और सीईओ, एर्गोड और विशिष्ट अतिथि, सुश्री कमोलिका गुप्ता पेरेस, पूर्व में सर्विसनाउ की वक्तृत्व से शोभायमान हुआ।

संस्थान ने बताया कि लीडरशिपसमिटकी शुरुआत भा.प्र.सं. रायपुर की प्लेसमेंट चेयरपर्सन प्रो. रश्मि शुक्ला के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि मैं इस नेतृत्व शिखर सम्मेलन में सभी सम्मानित अतिथियों, वक्ताओं, संकाय सदस्यों और प्रिय विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करती हूँ। प्रो. राम कुमार काकानी, निदेशक ने संगठनात्मक मूल्य और कर्मचारियों के विकास में नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
 


अन्य पोस्ट